IND vs SA: 'टेस्ट जीतना मेरे लिए World Cup जीतने बराबर', इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान


Bhoopendra Rai
2024/01/03 06:37:54 IST

दूसरा टेस्ट

    साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी को केप टाउन में खेला जाना है.

डीन एल्गर का फेयरवेल टेस्ट

    अफ्रीका के रेगुलर कप्तान तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में डीन एल्गर कप्तानी करेंगे. यह उनका फेयरवेल टेस्ट है, जिसे वह यादगार बनाना चाहते हैं.

आखिरी टेस्ट से पहले क्या बोले एल्गर

    अपने करियर का आखिरी खेलने से पहले डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने को वर्ल्ड कप जीतने जैसा बताया.

मैं सिर्फ जीतने के लिए खेलता हूं

    एल्गर ने कहा “मैं केवल जीतने के लिए खेल खेलता हूं. मैं आंकड़े नहीं देखता मुझे सिर्फ जीत की परवाह है.मुझे सीरीज जीतने की परवाह है.

टेस्ट सीरीज ही मेरे लिए वर्ल्ड कप है

    एल्गर ने कहा टेस्ट सीरीज जीतना सबसे ऊपर है. ये वर्ल्ड कप जीतने जैसा है. मुझे वह मौका नहीं मिला, लेकिन टेस्ट सीरीज ही मेरे लिए वर्ल्ड कप है. यह मेरा सेक्टर है जहां मैं जीतना चाहता हूं.'

मैं 100 प्रतिशत देता हूं

    डीन एल्गर ने आगे कहा मैं खेल रहा हूं चाहे कप्तानी कर रहा हूं, मैं अपना सौ प्रतिशत देता हूं और इस खेल में मेरी वही मानसिकता रहेगी.

हम सीरीज नहीं हार सकते

    एल्गर ने आगे कहा हम टेस्ट सीरीज अब हम नहीं हार सकते, हम अच्छी स्थिति में हैं लेकिन टेस्ट सीरीज को ड्रा करना शायद हमारे लिए हार है. हम सीरीज को ड्रा करने के बारे में नहीं सोच रहे.

संन्यास का ऐलान कर चुके हैं एल्गर

    आपको बता दें कि डीन एल्गर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट फॉर्मेट ही खेलते हैं. हालांकि अब उन्होंने इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है.

डीन एल्गर का टेस्ट करियर

    डीन एल्गर साउथ अफ्रीका के लिए 85 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके बल्ले से 5331 रन निकले. उन्होंने 14 शतक भी जमाए हैं.

More Stories