कोहली नहीं खेले, तो सेंचुरियन में कैसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11?
Antriksh Singh
2023/12/24 07:46:03 IST
कोहली वापस लौटे
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ही भारत लौट आए हैं.
सेंचुरियन में खेलना तय नहीं
हालांकि खबरें हैं कि वो जल्द ही टीम में वापस आ सकते हैं, लेकिन सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं ये अभी तय नहीं है.
रुतुराज गायकवाड़ भी बाहर
इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ की जगह बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है.
कोहली के बिना
कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करेंगे.
मिडिल ऑर्डर
शुभमन गिल तीसरे नंबर पर और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
नंबर 5
मुंबई के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर आएंगे.
लोअर मिडिल ऑर्डर
विकेटकीपर केएस भरत और फिर हरफनमौला रवींद्र जडेजा आएंगे.
4 पेसर
चार तेज गेंदबाज खेलने की उम्मीद है. शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.
संभावित 11:
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा