IND vs PAK: इनसे बचके रहना...पाकिस्तान के ये 4 खिलाड़ी भारत के लिए हैं खतरा
India Daily Live
2024/06/06 12:33:30 IST
टी20 विश्व कप 2024
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलेगी.
Credit: Twitterइनसे बचके रहना
यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान पर होगा, जहां गेंदबाजों को मदद है. ऐसे में भारत को पाकिस्तान के 4 गेंदबाजों से बचके रहना होगा.
Credit: Twitterबाबर आजम के 4 हथियार
हम आपके लिए बाबर आजम के 4 सबसे भरोसेमंद और मजबूत खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं.
Credit: Twitter1. शाहीन शाह अफरीदी
बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज नासाउ काउंटी के मैदान पर कहर बरपा सकता है. शाहीन के पास अच्छी खासी गति है. जिससे उन्हें उछाल मिलेगा.
Credit: Twitterदिग्गजों को कर चुके हैं आउट
टीम इंडिया के खिलाफ शाहीन ने 2 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. 2021 के विश्व कप में उन्होंने कोहली, रोहित और केएल राहुल को आउट किया था.
Credit: Twitter2. मोहम्मद आमिर
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज एक ही जगह से गेंद को अंदर और बाहर ले जा सकता है. नासाउ काउंटी के मैदान पर आमिर कमाल दिखा सकते हैं.
Credit: Twitterआमिर का करियर
आमिर ने पाक के लिए 36 टेस्ट में 119, 61 वनडे मैचों में 81, जबकि 50 टी20 मैचों में 59 विकेट निकाले हैं. भारत के खिलाफ 7 वनडे में 8, जबकि 2 टी20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.
Credit: Twitter3. हारिस रऊफ
इस बॉलर के पास 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने की क्षमता है. जिस पिच पर उछाला और मूवमेंट होता है वहां रऊफ का जलवा दिखता है.
Credit: Twitterभारत के लिए 4 विकेट
रऊफ भारत के लिए 4 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं और गेंदबाजों के लिए मददगार नासउ स्टेडियम में वो टीम इंडिया पर अकेले भारी पड़ सकते हैं.
Credit: Twitter4. नसीम शाह
नसीम के पास अच्छी खासी गति है. उन्हें पिच से उछाल मिलता है. ऐसे में वे न्यूयॉर्क की नई पिच पर घातक साबित हो सकते हैं.
Credit: Twitterकरियर
नसीम 150 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने अब तक टी20 के 25 मैच में 19 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ 3 टी20 में उनके नाम 4 विकेट हैं.
Credit: Twitter