कोहली हुए और 'विराट', वनडे में सबसे तेज 14000 रन


Gyanendra Sharma
2025/02/23 21:18:34 IST

विराट कोहली

    भारत के सुपरस्टार विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया.

Credit: social media

14,000 रन

    कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Credit: social media

सचिन तेंदुलकर

    इस तरह उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का पिछला रिकार्ड तोड़ दिया.

Credit: social media

तीसरे बल्लेबाज

    कोहली अब एकदिवसीय क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं, उनसे पहले महान भारतीय सचिन तेंदुलकर (18,246 रन) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234 रन) हैं.

Credit: social media

सबसे तेज

    कोहली इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 287 पारियों में अपने 14,000 वनडे रन पूरे किए हैं.

Credit: social media

सचिन ने ली 350 पारियां

    उनसे पहले, तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 350 पारियां खेली थीं, जबकि संगकारा ने 378 पारियां खेली थीं.

Credit: social media

पाकिस्तान कनेक्शन

    कोहली और तेंदुलकर दोनों ने ही अपना 14,000वां एकदिवसीय रन पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

Credit: social media
More Stories