IND vs NZ Playing 11: मुंबई में फाइनल का टिकट लेने उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
Gyanendra Sharma
2023/11/15 10:42:37 IST
9 के 9 मैच जीते
भारत ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही. 9 के 9 मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइल में एंट्री मारी.
2019 वर्ल्ड कप में मैनेचेस्टर में खेले गए मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
भारत का पलड़ा भारी
2000 से अब तक भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट में 8 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें सिर्फ 2 बार ही भारत जीता है. यानी 6 मौकों पर बाजी न्यूजीलैंड के नाम रही है.
हार्दिक पांड्या की जगह सूर्या
भारतीय टीम को संतुलन हासिल करने के लिए टीम में बदलाव किए हैं. हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है.,
बाकी टीम सेम है. हार्दिक के बाहर होने के बाद सूर्या को हर मैच खिलाया गया है. वो फिनिशर की भूमिका में हैं.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.