IND Vs ENG: विराट ने क्यों लिया था पहले 2 टेस्ट से ब्रेक, असल वजह पता चल गई...
Bhoopendra Rai
2024/01/31 10:29:20 IST
विराट कोहली
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हार गई है.
Credit: Twitter2 टेस्ट से नाम वापस लिया था
सीरीज से ठीक पहले विराट ने निजी कारणों का हवाला देकर पहले 2 टेस्ट से नाम वापस ले लिया था.
Credit: Twitterफैंस नाखुश
विराट कोहली के इस फैसले से फैंस नाराज थे और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे.
Credit: Twitterअसल वजह सामने आई
वो असल वजह सामने आई है कि आखिर क्यों विराट कोहली ने शुरुआती 2 टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था.
Credit: Twitterताजा अपडेट आया
कोहली के ब्रेक पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ताजा अपडेट उनकी मां से जुड़ी हुआ है.
Credit: Twitterमां की तबीयत खराब
दरअसल, विराट कोहली की मां की तबीयत खराब हो गई है. इसी वजह से उन्होंने बीसीसीआई से शुरुआती 2 मैचों के लिए छुट्टी की मांग की थी.
Credit: Twitterख्याल रखने के लिए छुट्टी
विराट कोहली ने इसी वजह से छुट्टी ली थी कि वो अपनी मां का ख्याल रख सकें और उनका इलाज करा सकें.
Credit: Twitter2 फरवरी से दूसरा टेस्ट
टीम इंडिया पहला टेस्ट 28 रनों से हार गई है. अब दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापटनम में खेला जाएगा.
Credit: Twitterतीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे
विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. उनके आने से टीम इंडिया और मजबूत हो जाएगी.
Credit: Twitter