Team India में अभी भी यह 5 कमियां, जानें


Bhoopendra Rai
2024/02/06 08:45:35 IST

दूसरा टेस्ट जीते, लेकिन 5 कमियां चिंता बनीं

    टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की है, लेकिन अब भी कुछ ऐसी गलतियां-कमियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है.

Credit: Twitter

1. टॉप ऑर्डर में कंसिस्टेंसी नहीं

    शुरुआती दोनों भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा है. यशस्वी जायसवाल बढ़िया कर रहे हैं, जबकि रोहित-गिल ने निराश किया है.

Credit: Twitter

रोहित-जायसवाल का प्रदर्शन

    यशस्वी जायसवाल ने 2 टेस्ट में अब तक 321 रन बनाए हैं. वाइजैग में 209 रनों बढ़िया पारी खेली. वहीं रोहित के बैट से चार पारियों में 22.50 की औसत से 90 रन ही निकले हैं.

Credit: Twitter

2. मिडिल ऑर्डर लगातार फ्लॉप

    टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा है. श्रेयस अय्यर पहले 2 टेस्ट में फ्लॉप रहे. उनकी फॉर्म नहीं दिख रही है.

Credit: Twitter

खिलाड़ियों का प्रदर्शन

    अय्यर ने 4 पारियों में सिर्फ 104 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार डेब्यू में 41 रन बनाए. विकेटकीपर केएस भरत ने 92 रन जोडे़.

Credit: Twitter

3. फील्डिंग में नहीं दिख रही चुस्ती

    दोनों टेस्ट में भारतीय टीम ने फील्डिंग में बड़ी गलतियां कीं. पहले टेस्ट मैच में ओली पोप को 2 जीवनदान मिले थे, लिहाजा उन्होंने 196 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

Credit: Twitter

ओली पोप की स्टम्पिंग मिस

    वाइजैग टेस्ट की पहली इनिंग में केएस भरत से ओली पोप की आसान सी स्टम्पिंग मिस की, जबकि ग्राउंड में फील्डर्स ने रन लीक किए.

Credit: Twitter

4. बुमराह को साथ नहीं मिल पा रहा

    टेस्ट सीरीज में बुमराह तो कमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी तेज गेंदबाज का साथ नहीं मिल रहा. वो 15 विकेट ले चुके हैं, लेकिन दूसरे एंड से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला.

Credit: Twitter

सिराज-मुकेश कमाल नहीं दिखा पाए

    हैदराबाद टेस्ट बुमराह को मोहम्मद सिराज से साथ नहीं मिली, फिर वाइजैग टेस्ट में मुकेश कुमार भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्हें 1 विकेट मिला.

Credit: Twitter

5. खराब शॉट सेलेक्शन

    शुरुआती 2 टेस्ट में दिखा कि कुछ भारतीय बल्लेबाज बैजबॉल शैली में शॉट्स खेलकर आउट हुए हैं. शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर से यह गलती हुई है.

Credit: Twitter
More Stories