IND vs ENG: किन-किन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह


Antriksh Singh
2024/01/13 01:31:58 IST

भारतीय टीम का ऐलान

    भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे और जसप्रीत बुमराह उनकी डिप्टी होंगे.

ध्रुव जुरेल

    युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल और केएस भरत के साथ उनका भी नाम लिया गया है.

किनको मिली जगह

    शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की जगह बरकरार है, भले ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

कौन शामिल नहीं

    मोहम्मद सिराज, आवेश खान और मुकेश कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. चोट के कारण मोहम्मद शमी टीम में शामिल नहीं हैं.

चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली

    स्पिन गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा को फिर से टीम में जगह नहीं मिली.

ठाकुर और कृष्णा को नहीं मिली जगह

    शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह नहीं मिली है. कृष्णा ने प्रोटियाज टूर पर खराब बॉलिंग की थी.

ईशान किशन भी इस टीम में नहीं

    यहां तक ईशान किशन भी इस टीम में नहीं हैं. भारत ने तीन विकेटकीपर चुने हैं. झारखंड के कीपर के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं.

अहम सीरीज

    यह पांच मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पहले दो मैच हैदराबाद और विशाखापटनम में खेले जाएंगे.

टीम इस प्रकार है:

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.

More Stories