आज से भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट स्पेशलिस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की टीम में अनदेखी पर बयान दिया है.
किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं
रोहित ने बताया कि टीम के दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं हुए हैं. पुजारा-रहाणे शानदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन युवाओं को भी मौका देना जरूरी है.
हमने सीनियर्स के बारे में सोचा
रोहित ने कहा- ‘हमने सीनियर्स को लाने के बारे में सोचा, लेकिन फिर युवा खिलाड़ियों को मौके कब मिलेंगे? सीनियर्स को बाहर रखना आसान नहीं था.
युवाओं को मौके देना अहम
कई बार आपको नए प्लेयर्स को मौका देना होता है, उन्हें अनुकूल हालात में मौका देने के बाद ही विदेशी सरजमीं पर उतारा जाना चाहिए, मुझे लगता है कि युवाओं को मौके देना अहम है.'
कैसे मिलेगा मौका
रोहित ने यह भी कहा कि किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. फिट रहने और रन बनाने पर किसी को भी मौका मिल सकता है.
रजत को मिला मौका
पहले 2 टेस्ट से विराट के बाहर होने पर माना जा रहा था कि रहाणे या पुजारा में से एक को मौका मिल सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने रजत पाटीदार को चुना.
रहाणे-पुजारा का आखिरी टेस्ट
रहाणे ने आखिरी बार टेस्ट 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, जबकि पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट आस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल खेला था.