इस बॉलर के सामने फिर 'मिसमैन' बने 'हिटमैन', 7 पारियों से जारी है ये तमाशा!


Antriksh Singh
2024/01/25 17:08:58 IST

पहली पारी में निराशा

    हिटमैन रोहित शर्मा को हैदराबाद में देखने आए फैंस के हाथों थोड़ी निराशा लगी है. रोहित ने हाल ही में टी20 में जबरदस्त शतक लगाया था.

शुरुआत धाकड़ की

    ऐसे में फैंस को कप्तान से बड़ी उम्मीदें थी. रोहित ने शुरुआत में ही 3 चौके लगा दिए. जब वे करीब 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे तो फैंस उत्साहित हो रहे थे.

लेकिन लपक लिए गए

    रोहित की 24 रनों की पारी का अंत बेन स्टोक्स ने लीच की गेंद पर कैच लपककर किया.

आक्रामकता काम नहीं आई

    रोहित शायद टेस्ट में भी वही आक्रामकता दिखा रहे थे जो हिट होती है तो वे हिटमैन बन जाते हैं.

इस गेंदबाज से सावधान रहना होगा

    अब फैंस को हिटमैन की दूसरी पारी का इंतजार है. लेकिन उनको लीच से सावधान रहना होगा.

जैक लीच

    लीच की गेंदबाजी रोहित के सामने हलवा लग सकती है लेकिन मामला इसका उल्टा है.

हैरान करने वाला आंकड़ा

    लीच ने रोहित के सामने 7 पारियों में गेंदबाजी की है. अब जो आंकड़ा सामने है वह आपको हैरान कर सकता है.

स्पिन के सामने हिटमैन फेल!

    रोहित लीच के सामने इन पारियों में केवल 95 ही रन बना पाएं हैं. इस दौरान वे 5 बार आउट हो चुके हैं.

तंग करेंगे नतीजे

    रोहित का औसत लीच के सामने केवल 19 का है और स्ट्राइक रेट 46 का. ये आंकड़ा हिटमैन को वाकई तंग करेगा.

More Stories