राजकोट में सरफराज खान को मिलेगा टेस्ट कैप?
Gyanendra Sharma
2024/02/12 23:50:34 IST
राजकोट में टेस्ट
सरफराज खान को राजकोट में टेस्ट कैप मिलना तय है. केएल राहुल के बाहर होने के बाद उनका खेलान तय है.
पहले दो टेस्ट में नहीं मिला मौका
सरफराज को पूरे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें पहले दो मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
प्लेइंग 11
लेकिन तीसरे मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
100 से ज्यादा की औसत
सरफराज खान ने घरेलू सीजन में 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम में जगह मिली है.
केएस भरत की होगी छुट्टी
ध्रुव जुरेल को भी तीसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. उन्हें केएस भरत की जगह टीम में मौका मिल सकता है.
सीरीज में नहीं चला बल्ला
भरत ने इस सीरीज में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है, इसलिए उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर. ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.