IND vs ENG:  'मुझे उसमें पंत दिख रहा है'...Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी को बताया 'हीरो'


Bhoopendra Rai
2024/01/26 08:29:33 IST

पहला टेस्ट

    भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

पहले दिन का हाल

    इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जवाब में भारत ने 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए हैं.

यशस्वी जायसवाल

    यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए कमाल की शुरुआत दिलाई. वह 70 गेंद पर 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. वो 9 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.

आक्रामक बैटिंग का नजारा

    जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. उन्होंने बैखोफ अंदाज में बैटिंग की और सभी का दिल जीत लिया.

आर अश्विन

    टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने युवा बैटर यशस्वी जायसवाल की जमकर सरहाना की है.

जायसवाल

    यशस्वी, ऋषभ पंत की तरह आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं. इसलिए अश्विन को जायसवाल में ऋषभ पंत की झलक दिखती है.

क्या बोले अश्विन

    अश्विन ने कहा, 'उन्होंने (जायसवाल) आईपीएल में शानदार समय बिताया, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार शुरुआत की.

मुझे मजा आ रहा

    जायसवाल को देखकर मुझे काफी मजा आ रहा है. मैं वहां ऋषभ पंत को देख रहा हूं. उनका निडर क्रिकेट उनको रास आ रहा है.

बैखोफ पंत

    विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी अपने बैखोफ अंदाज से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने देश के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. जायसवाल में उनकी झलक दिख रही है.

More Stories