IND vs ENG: बुमराह ने किया बड़ा कमाल, भज्जी-कुंबले को पछाड़ा


Bhoopendra Rai
2024/01/28 10:34:39 IST

पहला टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट चल रहा है. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीसरा विकेट लेकर बड़ा कमाल किया.

जसप्रीत बुमराह

    जसप्रीत बुमराह अब 33 मैचों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

कुंबले और हरभजन सिंह को पछाड़ा

    जसप्रीत बुमराह ने अपने 33वें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट निकालते ही दिग्गज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है.

नंबर एक पर अश्विन

    33 टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर एक पर आर अश्विन हैं, जिन्होंने 183 शिकार किए हैं.

दूसरे नंबर पर जडेजा

    33 टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 155 विकेट निकाले हैं.

तीसरे नंबर पर बुमराह

    अब इस लिस्ट में तीसरा नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जुड़ गया है, जिन्होंने 145 शिकार कर लिए हैं.

चौथे नंबर पर कुंबले-भज्जी

    चौथे नंबर पर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले संयुक्त रूप से हैं, जिन्होंने 144-144 विकेट निकाले थे.

पांचवे नंबर पर इरापल्ली प्रसन्ना

    पांचवे नंबर पर इरापल्ली प्रसन्ना का नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों के बाद 143 शिकार किए थे.

More Stories