IND vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन को पछाड़ा, बनाए ये 4 बड़े रिकॉर्ड


Bhoopendra Rai
2024/01/27 12:07:49 IST

पहला टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. जिसका आज तीसरा दिन है.

पहली पारी का हाल

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाकर भारत को 436 रनों पर समेट दिया. वह इस मुकाबले में अभी 101 रनों से पीछे चल रही है.

रूट ने झटके 4 विकेट

    इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने कमाल किया और 29 ओवरों में 4 शिकार किए. उन्होंने 5 मेडन ओवर डाले और 79 रन दिए.

ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

    जो रूट इकलौते ऐसे मेहनमान खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत में 900 प्लस रन बनाए और 10 विकेट लिए हैं.

बेस्ट बॉलिंग एवरेज

    भारतीय सरजमीं पर सबसे बढ़िया बॉलिंग एवरेज (23.50) रखने वाले विदेशी गेंदबाज हैं, वह हर 23वीं गेंद पर विकेट निकालते हैं.

गेंद-बल्ले से कमाल का रिकॉर्ड

    जो रूट का भारत में बैटिंग एवरेज 49.05 है, उन्होंने 981 रन बनाए हैं, जबकि 23.50 के बॉलिंग एवरेज के साथ 12 विकेट निकाले हैं.

सचिन को पछाड़ा

    टेस्ट में भारत-इंग्लैंड के बीच रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 2535 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा. रूट के नाम अब 2555 रन हैं.

हैदराबाद में चकाए 9 विकेट

    जो रूट ने 2021 में जब भारत का दौरा किया था तो इसी पिच पर 8 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. अब उन्होंने दूसरी पारी में 79 रन देकर 4 शिकार किए हैं.

भारत की प्लेइंग XI

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

    जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टली, जैक लीच

More Stories