सबसे कम गेंदों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
Bhoopendra Rai
2024/02/04 07:56:10 IST
दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टन में खेला जा रहा है, जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में कुल 6 शिकार किए.
Credit: Twitterजसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह सबसे कम गेंद में 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने 1130.1 ओवर में यह आंकड़ा पार किया.
Credit: Twitterउमेश यादव को पछाड़ा
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह से इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था, जिन्होंने 7661 बॉल में 150 विकेट पूरे किए थे.
Credit: Twitterसबसे कम गेंद पर 150 टेस्ट विकेट किसने लिए
आगे देखिए सबसे कम गेंद पर 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हैं.
Credit: Twitter1. जसप्रीत बुमराह
इस खिलाड़ी ने 6781 गेंदों पर ही अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं.
Credit: Twitter2. उमेश यादव
इस तेज गेंदबाज ने 150 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 7661 गेंद डालीं.
Credit: Twitter3. मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज शमी ने 7755 गेंदों में 150 टेस्ट विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitter4. कपिल देव
स्टार आलराउंडर रहे पूर्व कप्तान कपिल देव ने 8378 गेंदों पर 150 विकेट लिए थे.
Credit: Twitter5. रविचंद्रन अश्विन
दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन ने 8380 गेंदों पर 150 शिकार पूरे किए थे.
Credit: Twitter