सबसे कम गेंदों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


Bhoopendra Rai
2024/02/04 07:56:10 IST

दूसरा टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टन में खेला जा रहा है, जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में कुल 6 शिकार किए.

Credit: Twitter

जसप्रीत बुमराह

    जसप्रीत बुमराह सबसे कम गेंद में​​ 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने 1130.1 ओवर में यह आंकड़ा पार किया.

Credit: Twitter

उमेश यादव को पछाड़ा

    टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह से इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था, जिन्होंने 7661 बॉल में 150 विकेट पूरे किए थे.

Credit: Twitter

सबसे कम गेंद पर 150 टेस्ट विकेट किसने लिए

    आगे देखिए सबसे कम गेंद पर 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हैं.

Credit: Twitter

1. जसप्रीत बुमराह

    इस खिलाड़ी ने 6781 गेंदों पर ही अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं.

Credit: Twitter

2. उमेश यादव

    इस तेज गेंदबाज ने 150 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 7661 गेंद डालीं.

Credit: Twitter

3. मोहम्मद शमी

    तेज गेंदबाज शमी ने 7755 गेंदों में 150 टेस्ट विकेट निकाले हैं.

Credit: Twitter

4. कपिल देव

    स्टार आलराउंडर रहे पूर्व कप्तान कपिल देव ने 8378 गेंदों पर 150 विकेट लिए थे.

Credit: Twitter

5. रविचंद्रन अश्विन

    दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन ने 8380 गेंदों पर 150 शिकार पूरे किए थे.

Credit: Twitter
More Stories