एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली वो टीम, जीत जिसकी प्राथमिकता नहीं
Antriksh Singh
2024/02/10 06:30:08 IST
ये टीम है इंग्लैंड
अंग्रेज बैजबॉल का ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं जहां टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाना सबसे बड़ा मकसद है.
Credit: Social Mediaजोखिम भरा खेल
ऐसा करने से हालांकि जीतने के चांस भी ऊंचे रहते हैं लेकिन कई बार आपको हारना भी होगा.
Credit: Social Mediaकिसको सताई चिंता
माइकल वॉन को चिंता है कि इंग्लैंड इतना अच्छा खेलने के बावजूद ऐसी टीम बन सकती है जो जीत ना पाए.
Credit: Social Mediaवॉन ने क्या कहा
इस समय इंग्लैंड को भारत में सफल होने के लिए आक्रामक और पारंपरिक क्रिकेट के बीच संतुलन बनाना होगा.
Credit: Social Mediaइंग्लैंड का क्रांतिकारी खेल
वॉन मानते हैं कि बेन स्टोक्स के लड़के हर मैच में ऐसा जोश दिखाते हैं कि सब मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
Credit: Social Mediaरोमांच चरम पर है
भारत में पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में ये 1-1 हो गया है.
Credit: Social Mediaबैजबॉल की दिक्कत
बैजबॉल की दिक्कत ये है कि बल्लेबाजों के पास खेलने का सिर्फ एक ही तरीका है. वे पहली गेंद से ही पांचवें गियर में होते हैं.
Credit: Social Mediaजो रूट बैजबॉलर ना बनें
वॉन चाहते हैं कि जो रूट बैजबॉल को भूल जाएं. क्योंकि उन्होंने 10,000 टेस्ट रन जो रूट की तरह खेलकर बनाए हैं.
Credit: Social Media