IND vs ENG: 'मुझे बैजबॉल बहुत ज्यादा'... R Ashwin ने साफ कर दिए अपने इरादे
Bhoopendra Rai
2024/01/24 06:50:02 IST
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
'बैजबॉल' को लेकर उत्साहित
सीरीज से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साफ कर दिया कि वो इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को काउंटर करने को लेकर उत्साहित हैं.
अश्विन बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2020-21)
क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2020-21) का अवॉर्ड जीतने के बाद अश्विन ने कहा वो ब्रेंडन मैकुलम के आक्रामक क्रिकेट ब्रांड का मुकाबला करने के लिए रेडी हैं.
बैजबॉल मुझे प्रभावित करता है
अश्विन ने कहा 'बैजबॉल मुझे उत्साहित करता है. क्रिकेट का यह प्रकार मुझे प्रभावित करता है. निडर दृष्टिकोण अच्छा है और मैं यहां खड़ा हूं और जानता हूं कि क्या उम्मीद करनी है.'
कहां से आया बैजबॉल
क्रिकेट की किसी भी बुक में कोई ऑफिशियल बैजबॉल थ्योरी नहीं है, लेकिन इसे इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नए अटैकिंग अप्रोच को दर्शाने के लिए नाम दे दिया गया.
क्या है बैजबॉल
बैजबॉल 2 शब्दों से मिलकर बना है, इसमें बैज और बॉल शामिल हैं. 'बैज' इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का निकनेम है और 'बॉल' क्रिकेट का एक एलिमेंट, जिसके बिना खेल पॉसिबल ही नहीं है, इन दोनों शब्दों को मिलाकर 'बैजबॉल' बनाया गया.
विपक्ष से क्या उम्मीद करें, इसका अंदाजा नहीं
अश्विन ने दावा किया कि यह एक रोमांचक एहसास है कि विपक्ष से क्या उम्मीद की जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं है.
बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब
दरअसल, अश्विन टेस्ट करियर में बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. 10 विकेट लेते ही वह 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे.
500 टेस्ट विकेट पर क्या बोले अश्विन
500 टेस्ट विकेट के सवाल पर अश्विन ने कहा 'अब संख्याएं मुझे उत्साहित नहीं करतीं, जब मैं बच्चा था तब ऐसा होता था. अब, दबाव की स्थिति में ये आंकड़े पीछे चले जाते हैं, ध्यान खेल जीतने पर होता है.'