41 साल और 700 विकेट, James Anderson ने बनाया ये वर्ल्ड रिकार्ड
India Daily Live
2024/03/09 11:59:15 IST
5वां टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है.
Credit: Twitterजेम्स एंडरसन
यह मुकाबला इंग्लैंड के सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए यादगार बन गया. उन्होंने 2 विकेट लेकर इतिहास रचा.
Credit: Twitter700वां शिकार बने कुलदीप
41 साल के एंडरसन ने कुलदीप यादव का विकेट लेकर टेस्ट करियर में अपने 100वें टेस्ट विकेट पूरे किए हैं.
Credit: Twitterरचा इतिहास
इंग्लैंड के जेम्स एंडरनस टेस्ट में 700 विकेट निकालने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
Credit: Twitterतीसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले बॉलर
जेम्स एंडरसन 700 शिकार के साथ ओवरआल टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
Credit: Twitterनंबर एक पर मुरलीधरन
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 800 शिकार किए हैं.
Credit: Twitterइंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट
जेम्स एंडरसन अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दूसरे नंबर पर 604 विकेट के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.
Credit: Twitter187 टेस्ट
जेम्स एंडरसन ने 187 टेस्ट की 348 पारियों में 700 विकेट पूरे किए हैं. एक मैच में 71 रन देकर 11 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter