Yashasvi ने तोड़ा 30 साल पुराना ये बड़ा रिकार्ड
Bhoopendra Rai
2024/02/18 14:28:13 IST
तीसरा टेस्ट
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में चल रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 557 रनों का टारगेट दिया है.
Credit: Twitterयशस्वी जायसवाल
चौथे दिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोका. वे 236 गेंदों में 214 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Credit: Twitterदूसरा दोहरा शतक
यशस्वी जायसवाल के करियर की यह दूसरी डबल सेंचुरी है. इससे पहले इसी सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पहला दोहरा शतक जमाया था.
Credit: Twitter30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
राजकोट में जासवाल ने रिकॉर्ड 12 छक्के और 14 चौके लगाए हैं. इस पारी के दम पर उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Credit: Twitterसिद्धू का रिकॉर्ड ध्वस्त
नवजोत सिंह सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के लगाए थे, लेकिन अब जायसवाल 12 छ्क्कों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं.
Credit: Twitterवसीम अकरम की बराबरी की
12 छक्कों के साथ जायसवाल ने अब टेस्ट की एक पारी में ओवरआल सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में वसीम अकरम की बराबरी की है.
Credit: Twitterवसीम अकरम पहले कर चुके हैं ये कमाल
एक टेस्ट इनिंग में सबसे पहले ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के लगाए थे.
Credit: Twitter29 इनिंग्स में 50 छक्के पूरे किए
22 साल के यशस्वी जायसवाल इंटरनेशल क्रिकेट में महज 29 इनिंग्स में 50 छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
Credit: Twitterदूसरी पारी में दोहरा शतक जमाने वाले 7वें बैटर
यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के ऐसे 7वें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट की दूसरी पारी में दोहरा शतक जमाया है.
Credit: Twitter