डेब्यू में Sarfaraz Khan का बड़ा धमाका, ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने
India Daily Live
2024/02/18 15:01:54 IST
तीसरा टेस्ट
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में चल रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 557 रनों का टारगेट दिया है.
Credit: Twitterसरफराज खान
इस मैच में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने दोनों पारियों फिफ्टी जमाई और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Credit: Twitterऐसा करने वाले चौथे बैटर
राजकोट टेस्ट में सरफराज खान ने दोनों पारियों में 50 प्लस रन बनाए और डेब्यू की दोनों पारियों में 50+ स्कोर जड़ने वाले चौथे भारतीय बैटर बने.
Credit: Twitterदिलावर हुसैन
सबसे पहले डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में दिलावर हुसैन ने 50+ स्कोर किए थे. उन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 59 और 57 रन की पारी खेली थी.
Credit: Twitterसुनील गावस्कर
इस लिस्ट में सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 और 67* रनों की पारी खेली थी.
Credit: Twitterश्रेयस अय्यर
तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 और 65 रन की पारी खेलकर डेब्यू की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे.
Credit: Twitterमुंबई के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट
सरफराज खान मुंबई के घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश की, तब जाकर टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला है.
Credit: Twitterदूसरी सबसे तेज फिफ्टी
सरफराज खान डेब्यू में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बने थे, उन्होंने महज 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी.
Credit: Twitter14 शतक 13 फिफ्टी
फर्स्ट क्लास के 46 मैच में सरफराज ने लगभग 70 की औसत से 4,042 रन बनाए हैं. वे 14 शतक और 13 फिफ्टी जमा चुके हैं. नाबाद 301 रन उनका हाई स्कोर है.
Credit: Twitter