Yashasvi ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड


Bhoopendra Rai
2024/02/03 14:30:42 IST

दूसरा टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है.

Credit: Twitter

यशस्वी जायसवाल

    भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक (209) ठोककर इतिहास रच दिया है.

Credit: Twitter

19 चौके और 7 छक्के

    जायसवाल के बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले. उन्होंने 151 गेंदों में शतक बनाया 290 गेंदों पर 209 रन बनाए.

Credit: Twitter

सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त

    दोहरे शतक के दम पर जायसवाल ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

Credit: Twitter

सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बैटर

    यशस्वी जायसवाल 23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Credit: Twitter

जायसवाल ने 209 बनाए, सचिन ने 179 किए थे

    यशस्वी ने 23 साल की उम्र से पहले 209 रनों की पारी खेली, जबकि सचिन ने 23 साल की उम्र से पहले तक सबसे बड़ी पारी 179 रनों की खेली थी.

Credit: Twitter

ऐसा करने वाले भी तीसरे बैटर

    जायसवाल 23 साल की आयु से पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भी भारत के तीसरे बैटर बने हैं.

Credit: Twitter

विनोद कांबली नंबर वन

    23 साल की उम्र से पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विनोद कांबली का नाम है, जिन्होंने 227 रनों की इनिंग्स खेली थी.

Credit: Twitter
More Stories