IND vs ENG: 11 चौके 2 छक्के: Shubman Gill के शतक पर झूम उठे सभी
Bhoopendra Rai
2024/02/04 13:32:08 IST
दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है.
Credit: Twitterशुभमन गिल
दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन युवा बैटर शुभमन गिल ने 132 गेंदों पर दूसरी पारी में शतक पूरा किया.
Credit: Twitterगिल ने ठोका शतक
शुभमन गिल ने शतक पूरा करने तक अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. शुरुआती विकेट गिरने के बाद उन्होंने टीम को संभाला.
Credit: Twitter11 महीने बाद आयी सेंचुरी
शुभमन गिल ने करीब 11 महीने बाद टेस्ट में सैकड़ा बनाया है. इसके पहले वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे.
Credit: Twitterपिछली 13 पारियों में बल्ला शांत था
पिछली 13 टेस्ट पारियों में इस बल्लेबाज का बल्ला शांत था. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे.
Credit: Twitterआखिरी सेंचुरी 9 मार्च 2023 को लगाई थी
शुभमन गिल ने टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी शतक 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने 128 रनों की पारी खेली थी.
Credit: Twitterतीसरा शतक
शुभमन गिल के टेस्ट करियर की यह तीसरी सेंचुरी है. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.
Credit: Twitterमजबूत स्थिति में टीम इंडिया
आज मुकाबले का तीसरा दिन है. तीसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 205 रन बना चुकी है. भारत के पास कुल 328 रनों की लीड हो चुकी है.
Credit: Twitter