Bumrah ने किया फेवरेट विकेट का खुलासा, ना Pope, ना स्टोक्स, फिर कौन है?
Bhoopendra Rai
2024/02/04 08:50:55 IST
दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टन में चल रहा है. खेल के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
Credit: Twitterबुमराह ने झटके 6 विकेट
खेल के दूसरे दिन बुमराह ने पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसके चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 253 रनों पर सिमट गई.
Credit: Twitterरिवर्स स्विंग का यूज
बुमराह ने अपने स्पेल में शानदार यॉर्कर और इनस्विंग और रिवर्स स्विंग डालीं, जिनके सामने इंग्लिश बैटर चारों खाने चित होते गए.
Credit: Twitterखतरनाक यॉर्कर
जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले ओली पोप को खतरनाक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया.
Credit: Twitterबेन स्टोक्स क्लीन बोल्ड
इसके बाद बुमराह ने बेन स्टोक्स को एक शानदार इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर सभी को हैरान कर दिया.
Credit: Twitterसबसे तेज 150 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 6 विकेट लिए और वो सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने.
Credit: Twitterकौन था फेवरेट विकेट
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने अपने फेवरेट विकेट का खुलासा किया और जो रूट का नाम लिया.
Credit: Twitterजो रूट
दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने JioCinema से कहा, ”जो रूट का विकेट मेरा पसंदीदा था.
Credit: Twitterजो रूट सबसे बड़ा खतरा थे
रूट इंग्लैंड टीम की दीवार कहे जाते हैं. उनका विकेट सबसे बड़ा था, इसलिए बुमराह ने उन्हें अपना फेवरेट विकेट करार दिया.
Credit: Twitterसिवर्स स्विंग बना मेन हथियार
रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के लिए उन्होंने रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल किया.
Credit: Twitter