अंग्रेजों की स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का नया हथियार!
Antriksh Singh
2024/01/31 23:16:41 IST
स्पिन को खेलना बड़ी चुनौती
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से होने जा रहे दूसरे टेस्ट में स्पिन को खेलना बड़ी चुनौती है.
Credit: Social Mediaपहला टेस्ट हार चुका भारत
हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान मेजबान बल्लेबाजों ने चौथी पारी में अंग्रेज स्पिनरों के आगे घुटने टेक दिए थे.
Credit: Social Mediaएक और स्पिन पिच रेडी
अब विजाग की पिच भी स्पिन होने की उम्मीद है और भारतीय बल्लेबाज इससे निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaबल्लेबाजों की नई तैयारी
प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से बैटिंग करते हुए देखा गया.
Credit: Social Mediaटॉम हार्टली के लिए ट्रेनिंग ड्रिल
ऐसा पहले टेस्ट मैच के दौरान नहीं देखा गया था. टॉम हार्टली जैसे गेंदबाजों के लिए बल्लेबाज तैयार हैं.
Credit: Social Mediaस्पेशल प्रैक्टिस हो रही है
कई तरह की प्रैक्टिस ड्रिल का इस्तेमाल सिर्फ इंग्लैंड की फिरकी का जादू नाकाम करने के लिए किया जा रहा है.
Credit: Social Mediaऐसे शॉट्स खेल रहे हैं बल्लेबाज
बल्लेबाजों को स्वीप-रिवर्स स्वीप को सिंगल निकालने वाले शॉट्स बहुत खेलते हुए देखा गया है.
Credit: Social Mediaअपने स्पिनरों का कर रहे हैं सामना
बल्लेबाजों ने अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और सौरभ कुमार की फिरकी का बहुत सामना किया है.
Credit: Social Mediaबल्लेबाजों का नया हथियार
बल्लेबाजों या तो गेंदबाजों के सिर के ऊपर शॉट मार रहे हैं या फिर डिफेंड के दौरान खास एंगल पर बॉल को ट्रैक पर ही डेड कर रहे हैं.
Credit: Social Media