विकेटधारी बुमराह से चूक गए ये रिकॉर्ड, जानें अब कब मिलेगा मौका
Suraj Tiwari
2024/02/05 16:26:16 IST
भारत VS इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 106 रनों से जीत मिली.
Credit: googleमैच के हीरो
इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे.
Credit: googleमैन ऑफ द मैच
बुमराह को दूसरे टेस्ट का प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
Credit: google9 विकेट
बुमराह ने दोनों पारियों में 91 रन देकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए.
Credit: googleनॉटिंघम टेस्ट
इसके पहले बुमराह साल 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में 9 विकेट अपने नाम किए थे.
Credit: googleइंग्लैंड के खिलाफ
हालांकि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 10 विकेट लेने से चूक गए.
Credit: googleचेतन शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा के नाम हैं.
Credit: googleएजबेस्टन टेस्ट
चेतन ने साल 1986 में एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था.
Credit: googleरिकॉर्ड से चूके बुमराह
दोनों बार इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर बुमराह एक-एक विकेट से चूक गए.
Credit: google