IND vs ENG: इंग्लैंड को मिला 'अक्षर पटेल', हाइट 6 फीट 4 इंच, जानें खासियत
Bhoopendra Rai
2024/01/25 12:03:43 IST
टेस्ट सीरीज का आगाज
इंग्लैंड टीम 5 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय दौरे पर है. पहला मुकाबला हैदराबाद में चल रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है.
अनजान खिलाड़ी का डेब्यू
इंग्लैंड ने पहले ही टेस्ट में एक अनजान स्पिनर का डेब्यू कराया है. जिसका नाम टॉम हार्टले है, जिन्हें जेम्स एंडरसन की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली.
इंग्लैंड का अक्षर पटेल
खास बात ये है कि हार्टले को इंग्लैंड का अक्षर पटेल कहा जा रहा है. आइए इस खिलाड़ी के बारे में आगे विस्तार से जान लेते हैं.
कौन हैं टॉम हार्टले
टॉम हार्टले की उम्र 24 साल है. वह बाएं हाथ के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं. हर्टले के लिए यह दौरा बहुत अहम है.
क्रिकेट करियर
20 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हार्टले ने 40 शिकार किए हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में 82 टी20 में उनके नाम 68 विकेट हैं.
इंग्लैंड क्यों भारत लेके आई
कहा जा रहा है कि हार्टले भारत की टर्निंग पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं, उन्हें यहां की पिचें रास आने वाली हैं.
लंबाई 6 फीट 4 इंच
टॉम हार्टले की कद काठी अच्छी खासी है. उनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है. जिसका उन्हें स्पिन गेंदबाजी में फायदा भी मिलता है.
पिता धावक रहे
घरेलू क्रिकेट में लंकाशायर के खेलने वाले हार्टले के पिता बिल हार्टले ऑस्ट्रेलिया के धावक रहे, जिन्होंने 1974 में हुए यूरोपियन चैंपियनशिप की 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था.
भारत को लेकर क्या बोले थे
टॉम हार्टले ने एक इंटव्यू में भारतीय पिचों को लेकर कहा था 'मैं केवल एक बार भारत गया हूं, लेकिन पिचें आपको अच्छा करने में मदद करती हैं.
भारतीय पिचों को लेकर क्या सोचते हैं हार्टले
हार्ट्ल ये भी मानते हैं कि भारत में आपको फ्लाइट या उछाल या इस तरह की किसी भी चीज के बारे में सोचने की भी आवश्यकता नहीं होती. आप बस पिच को काम करने दें.