India Daily Webstory

'विराटबॉल vs बैजबॉल' के बिना अब टीम इंडिया के पास बचे हैं क्या ऑप्शन


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2024/01/24 22:10:20 IST
विराट कोहली के बिना बैजबॉल

विराट कोहली के बिना बैजबॉल

    भारतीय टीम विराट कोहली के बिना बैजबॉल स्टाइल वाली इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है.

India Daily
पर्सनल कारणों से बाहर

पर्सनल कारणों से बाहर

    विराट कोहली इस बैजबॉल स्टाइल की काट माने जा रहे थे लेकिन वे दो टेस्ट मैचों से पर्सनल कारणों से बाहर हैं.

India Daily
टीम क्या कर सकती है?

टीम क्या कर सकती है?

    अब जब बैजबॉल vs विराटबॉल मौजूद नहीं हैं तो इस सीरीज में भारतीय टीम क्या कर सकती है?

India Daily
बल्लेबाजी क्रम दोबारा बनाना होगा

बल्लेबाजी क्रम दोबारा बनाना होगा

    भारतीय टीम को अपना बल्लेबाजी क्रम दोबारा बनाना होगा. इसमें सबसे आगे श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर खेल सकते हैं.

India Daily
मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर

    केएल राहुल पांचवें नंबर पर और केएस भरत या ध्रुव जुरेल छठे नंबर पर खेल सकते हैं.

India Daily
टॉप-3

टॉप-3

    टॉप तीन में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहेंगे.

India Daily
WTC फाइनल से अलग मध्य क्रम

WTC फाइनल से अलग मध्य क्रम

    यह मध्यक्रम उस टीम से काफी युवा है जिसके साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में खेला था, जिसमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा शामिल थे.

India Daily
नए खिलाड़ियों को शामिल करने का समय

नए खिलाड़ियों को शामिल करने का समय

    भारतीय क्रिकेट फैंस सरफराज खान, केएस भरत और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल नहीं करने के लिए काफी आलोचना कर रहे थे. और अब शायद उनका समय आ गया है.

India Daily
ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं के पास मौका

ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं के पास मौका

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी बारे में बात की और कहा कि केएस भरत और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं को आगे बढ़ना होगा.

India Daily
More Stories