IND vs ENG: 'हवा हो जाएगा बैजबॉल', बुमराह ने भरी हुंकार, जानें क्या कहा
Bhoopendra Rai
2024/01/24 08:02:37 IST
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
टीम इंडिया रेडी
पहला टेस्ट गुरुवार से हैदराबाद में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ एप्रोच का सामना करने के लिए रेडी है.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह मानते हैं कि इंग्लैंड के अति आक्रामक रवैये ‘बैजबॉल’ से उन्हें फायदा हो सकता है और उन्हें ‘ढेरों’ विकेट मिल सकते हैं.
बैजबॉल को ज्यादा कारगर नहीं मानता
बुमराह ने कहा, 'मैं बैजबॉल को ज्यादा कारगर नहीं मानता, लेकिन इंग्लैंड एग्रेसिव बैटिंग कर सफल हो रहा है, वे दिखा रहे हैं कि इस तरह से भी टेस्ट खेला जा सकता है.
मुझे ज्यादा विकेट मिलेंगे
बुमराह ने आगे बताया एक बॉलर के रूप में मुझे लगता है कि अगर उनके बैटर्स तेज खेलने की कोशिश करेंगे तो मुझे विकेट के ज्यादा मौके मिलेंगे.
मैं पूरी तरह तैयार
इंग्लैंड के बैटर हर बॉल पर मुझे गेम में रखेंगे और इसी के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. मैं हमेशा इस बारे में सोचता हूं मैं कैसे चीजों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकता हूं.'
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के आंकड़े
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ बढ़िया क्रिकेट खेला है. वह अब तक 10 टेस्ट मैचों में 41 विकेट झटक चुके हैं.
आर अश्विन ने क्या कहा
उधर स्पिनर आर अश्विन ने कहा 'बैजबॉल मुझे उत्साहित करता है. यह प्रकार मुझे प्रभावित करता है. निडर दृष्टिकोण अच्छा है और मैं यहां खड़ा हूं और जानता हूं कि क्या उम्मीद करनी है.'