1 विकेट लेते ही ये अनोखा रिकॉर्ड बना देंगे रवींद्र जडेजा
India Daily Live
2024/09/24 11:25:15 IST
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
इन दिनों बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में हुआ, जिसे भारत ने 280 रनों से जीता.
Credit: Twitterभारत बनाम बांग्लादेश
अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है.
Credit: Twitterरवींद्र जडेजा
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 1 विकेट लेते ही अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
Credit: Twitterक्या है अनोखा रिकॉर्ड
जडेजा टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे. उनसे पहले कीवी टीम के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ही ऐसा कर पाए हैं.
Credit: Twitterदूसरे भारतीय स्पिनर होंगे
जडेजा के नाम टेस्ट में 3122 रन हैं. 300+ विकेट और 3000+ रन का डबल पूरा करने वाले जडेजा दुनिया के चौथे जबकि भारत के दूसरे स्पिनर बनेंगे.
Credit: Twitterशेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट में 3154 रन बनाने के साथ 708 विकेट लिए थे.
Credit: Twitterडेनियल विटोरी
न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने 113 मैचों में 362 शिकार किए और 4531 रन भी बनाए थे.
Credit: Twitterआर अश्विन
भारत के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 101 मैचों में 3422 रन बनाए और 522 विकेट निकाले.
Credit: Twitterरवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के लिए 73 वनडे में 3122 रन और 299 विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitter