10 महीने में ही बिश्नोई का वो जादू जिसे दिखाने में अश्विन को लगे थे 6 साल


Antriksh Singh
2023/12/04 02:23:39 IST

जख्मों पर मरहम

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से हराकर वर्ल्ड कप की हार के जख्मों पर मरहम लगाया है.

बिश्नोई ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

    सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए और विकेट चटकाए. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा विकेट (9) लिए.

प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

    रवि सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 5 मैचों में से 4 मैचों में अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया.

अंतिम मैच में मुश्किल से निकाला

    आखिरी मैच में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी, तो रवि बिश्नोई ने 2 अहम विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई.

अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी

    बिश्नोई ने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी महज 10 महीने में कर ली है.

अश्विन ने टी20 डेब्यू के 6 साल बाद ये काम

    अश्विन ने साल 2016 एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में 9 विकेट लेने का कारनामा किया था. अश्विन ने टी20 डेब्यू के 6 साल बाद ये काम किया था.

10 महीनों में ही ये कमाल कर दिखाया

    बिश्नोई ने 10 महीनों में ही ये कमाल कर दिखाया है. वे अश्विन के साथ संयुक्त रूप से एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं.

More Stories