'हैप्पी रिटायरमेंट', रोहित-विराट को मिले विदाई?
Gyanendra Sharma
2024/12/30 10:50:06 IST
विराट-रोहित का खराब फॉर्म
विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है. मेलबर्न टेस्ट में भी दोनों ने निराश किया.
Credit: Social Mediaकरियर खत्म?
दोनों का बल्ला नहीं चला और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों का करियर अब खत्म हो गया है.
Credit: Social Media टेस्ट फॉर्मेट
टीम इंडिया में बदलाव की मांग उठाई जा चुकी है और माना जा रहा है कि इन दिग्गजों में से कोई टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ भी सकता है.
Credit: Social Mediaआज थी जरुरत
भारत को आज दोनों की जरुरत थी, लेकिन बड़े मैच में रोहित-विराट बुरी तरह फ्लॉप रहे.
Credit: Social Mediaसस्ते में हुए आउट
रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं विराट कोहली 5 रन बनाकर चलते बने.
Credit: Social Mediaसंन्यास की बधाई!
सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को संन्यास की बधाई दे रहे हैं.
Credit: Social Mediaटेस्ट में नजर नहीं आएंगे
फैंस का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर अब खत्म हो गया है और वह आगे टेस्ट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं और ‘#Happy Retirement’ का हैशटैग ट्रेंडिंग में हैं.
Credit: Social Media