IND vs AFG: पहले T20I में बना हिटमैन का अनचाहा, टीम इंडिया का मनचाहा रिकॉर्ड
Antriksh Singh
2024/01/12 00:37:06 IST
मैच जीता
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला जीत लिया है.
158 के टारगेट का सफल पीछा
कड़ाके की ठंड में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया, और अफगानिस्तान को 158 पर सीमित कर दिया.
ठंड में सुस्त अफगान
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरन ने ओपनिंग साझेदारी में 50 रन जोड़े, हालांकि रफ्तार धीमी रही.
नबी ने ठीक किया मामला
अंत में मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेलकर चीजों को ठीक किया. मुकेश और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए.
रोहित का अनचाहा रिकॉर्ड
इस मैच में रोहित जीरो पर रन आउट हो गए. ऐसा छठी बार हुआ है
कोहली और धोनी की बराबरी
हिटमैन छह बार T20I में रन आउट हुए हैं. उन्होंने कोहली और धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ये है जीरो का मामला
ये तीनों टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार जीरो पर रन आउट होने वाले भारतीय है.
टीम इंडिया का मनचाहा रिकॉर्ड
इसके अलावा ये भारत का घरेलू टी20 में 160 या उससे नीचे का टारगेट चेज करते हुए 17वां मैच था.
शानदार रिकॉर्ड
इन मैचों में भारतीय टीम ने ये 16वीं जीत हासिल की है. भारत ने केवल एक मैच 2016 में न्यूजीलैंड से हारा है.