India Daily Webstory

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश, ICC ने 17.5 साल के लिए किया इस खिलाड़ी को बैन


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2024/02/16 01:43:08 IST
क्रिकेट को क्लीन रखने की कोशिश

क्रिकेट को क्लीन रखने की कोशिश

    आईसीसी क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है.

India Daily
Credit: Social Media
मैच फिक्सिंग से जुड़ा मामला

मैच फिक्सिंग से जुड़ा मामला

    ताजा मामला अबू टी10 लीग का है जहां रिजवान जावेद को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है.

India Daily
Credit: Social Media
साढ़े 17 साल का बैन

साढ़े 17 साल का बैन

    यूके के इस क्रिकेटर 17 साल और 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया है.

India Daily
Credit: Social Media
कई बार नियमों को तोड़ा

कई बार नियमों को तोड़ा

    इस खिलाड़ी ने कई बार अमीरात क्रिकेट बोर्ड एंटी करप्शन कोड ऑफ प्लेयर्स को तोड़ा था.

India Daily
Credit: Social Media
2021 सीजन का मामला

2021 सीजन का मामला

    जावेद इस टूर्नामेंट के 2021 सीजन में करप्ट प्रैक्टिस करने के दोषी हैं.

India Daily
Credit: Social Media
जावेद को कोई पछतावा नहीं

जावेद को कोई पछतावा नहीं

    जावेद ने आईसीसी द्वारा लगाए गए चार्ज के खिलाफ कोई रुचि नहीं दिखाई थी.

India Daily
Credit: Social Media
ना ही कोई अपील की

ना ही कोई अपील की

    ना ही उन्होंने इन आरोपों के खिलाफ कोई अपील की. ऐसे में ICC कोड ऑफ कंडक्ट कमेटी ने अपना फैसला कर दिया.

India Daily
Credit: Social Media
बाकियों में फैलें जागरुकता

बाकियों में फैलें जागरुकता

    आईसीसी का मानना है कि ये फैसला बाकी प्रोफेशनल क्रिकेटरों में जागरुकता फैलाने का काम करेगा.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories