भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश, ICC ने 17.5 साल के लिए किया इस खिलाड़ी को बैन


Antriksh Singh
2024/02/16 01:43:08 IST

क्रिकेट को क्लीन रखने की कोशिश

    आईसीसी क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है.

Credit: Social Media

मैच फिक्सिंग से जुड़ा मामला

    ताजा मामला अबू टी10 लीग का है जहां रिजवान जावेद को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया है.

Credit: Social Media

साढ़े 17 साल का बैन

    यूके के इस क्रिकेटर 17 साल और 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया है.

Credit: Social Media

कई बार नियमों को तोड़ा

    इस खिलाड़ी ने कई बार अमीरात क्रिकेट बोर्ड एंटी करप्शन कोड ऑफ प्लेयर्स को तोड़ा था.

Credit: Social Media

2021 सीजन का मामला

    जावेद इस टूर्नामेंट के 2021 सीजन में करप्ट प्रैक्टिस करने के दोषी हैं.

Credit: Social Media

जावेद को कोई पछतावा नहीं

    जावेद ने आईसीसी द्वारा लगाए गए चार्ज के खिलाफ कोई रुचि नहीं दिखाई थी.

Credit: Social Media

ना ही कोई अपील की

    ना ही उन्होंने इन आरोपों के खिलाफ कोई अपील की. ऐसे में ICC कोड ऑफ कंडक्ट कमेटी ने अपना फैसला कर दिया.

Credit: Social Media

बाकियों में फैलें जागरुकता

    आईसीसी का मानना है कि ये फैसला बाकी प्रोफेशनल क्रिकेटरों में जागरुकता फैलाने का काम करेगा.

Credit: Social Media
More Stories