ICC के खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए शुभमन गिल, जानें और कौन-कौन शामिल
Praveen Kumar Mishra
2025/03/07 18:31:06 IST
3 खिलाड़ियों के नाम
आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट किए हैं.
Credit: Social Mediaगिल का नाम शामिल
इस महीने के लिए तीन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है और भारत के शुभमन गिल को भी जगह मिली है.
Credit: Social Mediaगिल का नॉमिनेशन
शुभमन गिल को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Credit: Social Mediaगिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने फरवरी में 5 वनडे मैच खेले और इसमें उनके बल्ले से 406 रन निकले थे.
Credit: Social Mediaस्मिथ का भी नाम
स्टीव स्मिथ ने भी फरवरी में शानदार खेल दिखाया है.
Credit: Social Mediaस्मिथ का फरवरी में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2 टेस्ट मैच में 272 रन बनाए थे, जबकि 3 वनडे मुकाबलों में 60 रन बनाए थे.
Credit: Social Mediaग्लेन फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी इसके लिए नॉमिनेट किया गया है.
Credit: Social Mediaफिलिप्स का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने 5 वनडे मैच खेलते हुए 236 रन बनाए थे. इसी वजह से उन्हें भी इस नॉमिनेशन में शामिल किया गया है.
Credit: Social Media