भारत-इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान भी हो चुका है.
अजिंक्य रहाणे
लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का मजबूत स्तंभ रहे अजिंक्य रहाणे को जगह हीं मिली है, माना जा रहा है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है.
रणजी ट्रॉफी 2024
फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. सोमवार 15 जनवरी को मुंबई ने आंध्रा को 10 विकेट से हरा दिया है.
100 टेस्ट खेलना चाहते हैं
जीत के बाद रहाणे ने अपने टारगेट का खुलासा किया तो बताया कि वह रणजी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं.
क्या बोले रहाणे
रहाणे ने कहा, 'मैं एक समय में एक गेम में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. लक्ष्य रणजी ट्रॉफी जीतना है और बड़ा लक्ष्य 100 टेस्ट मैच खेलना है.'
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट
रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खइलाफ आखिरी टेस्ट खएला था. जिसमें उन्होंने 36 गेंदों पर 8 रन बनाए थे.
35 साल हो चुकी है उम्र
वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी उम्र 35 साल हो गई है, लेकिन वह कड़ी मेहनत के साथ टीम में वापसी करना चाहते हैं.
आईपीएल 2023 में दिखाया था जलवा
रहाणे ने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए कमाल की बैटिंग की थी. जिसके बाद उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली थी.
WTC फाइनल खेले थे रहाणे
WTC के फाइनल में रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे, लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज टूर पर वह फ्लॉप हुए और टीम से बाहर हो गए.
85 टेस्ट में 5077 रन बना चुके हैं
अजिंक्य रहाणे ने साल 2013 में भारत के लिए टेस्ट टेब्यू किया था. वह 85 टेस्ट में 5077 रन बना चुके हैं. उन्होंने 12 शतक और 50 अर्धशतक जमाए हैं.