गाबा की पिच कैसी होगी? क्यूरेटर ने रोहित को दी चेतावनी
Gyanendra Sharma
2024/12/12 18:35:37 IST
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन गाबा में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर हाइप बना हुआ है.
Credit: Social Mediaपिच रिपोर्ट
मैच से पहले पिच को लेकर रिपोर्ट्स आ रहे हैं. जो टीम इंडिया के लिए अच्छे नहीं हैं.
Credit: Social Mediaपेस और बाउंस
गाबा की पिच में पेस और बाउंस होता है. उम्मीद है इसबार भी इसमें ऐसा है पेस होगा.
Credit: Social Mediaपिछला गाबा टेस्ट
पिछले दौरे पर गाबा में भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत ने इस मैदान पर कमाल की पारी खेली थी.
Credit: Social Mediaऑस्ट्रेलिया का गढ़
इसे ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है. 1988 के बाद से यह मेजबान टीम की इस मैदान पर पहली हार थी.
Credit: Social Media क्यूरेटर ने क्या कहा?
गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने कहा कि वर्ष के अलग-अलग समय निश्चित रूप से इसे अलग बनाते हैं, यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है.
Credit: Social Mediaसतह पहले जैसी होगी
पिछले महीने घरेलू गुलाबी गेंद के मैच के पहले दिन 15 विकेट गिरे थे और क्यूरेटर ने कहा कि सतह भी वैसी ही होगी.
Credit: Social Mediaसीरीज 1-1 से बराबर
एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है.
Credit: Social Media