IPL की इतिहास में पहली बार...नीलामी से पहले चर्चा में आईं मल्लिका सागर


Gyanendra Sharma
2023/12/05 22:06:52 IST

आईपीएल 2023 ऑक्शन

    आईपीएल 2023 ऑक्शन इस बार देश से बाहर होने वाला है. 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों का बाजार लगेगा. इस बार पहली दफा होगा, जब विदेश में आईपीएल का ऑक्शन होगा.

ऑक्शनर

    ऑक्शनर भी इस बार बदला हुआ नजर आ सकता है. बीसीसीआई की तरफ से भले ही इसकी जानकारी नहीं आई हो लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार नया ऑक्शनर नजर आएगा.

ह्यूज एडमीड्स

    आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी कराने वाले ह्यूज एडमीड्स इस बार नहीं होंगे. उनकी जगह मल्लिका सागर ऑक्शनर की भूमिका में दिखाई दे सकती हैं.

मल्लिका से संपर्क किया गया

    दुबई में होने वाले ऑक्शन के लिए मल्लिका से संपर्क किया गया है. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब एक महिला ऑक्शनर नीलामी करवाएगी.

डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन में दिखीं थीं

    मल्लिका सागर इससे पहले भी इस भूमिका ​को निभाती हुई नजर आ चुकी हैं. पहला डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन हुआ तो मल्लिका सागर ने ही उसे होस्ट किया था.

WPL 2024

    9 दिसंबर को मुंबई में WPL 2024 की नीलामी में मल्लिका सागर ही भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.

बनेगा ये इतिहास

    सागर ने 2021 में प्रो कबड्डी लीग की नीलामी की भी देखरेख की है और वह नीलामी आयोजित करने वाली पहली महिला बन गई हैं.

Credit: पहली महिला

बनेगा ये इतिहास

    मल्लिका सागर अगर आईपीएल के ऑक्शन में नजर आती हैं तो ये एक इतिहास होगा. ये पहली बार होगा कि कोई महिला आईपीएल की नीलामी में ​खिलाड़ियों का नाम पुकारेगी.

More Stories