सरफराज को संवारने में पिता हाथ, आनंद महिंद्रा गिफ्ट करेंगे थार


Gyanendra Sharma
2024/02/16 18:56:36 IST

सरफराज खान का डेब्यू

    सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें कैप मिला.

पहले मैच में फिफ्टी

    अपने डेब्यू मैच में सरफराज खान ने कमाल की बल्लेबाजी की. रन आउट होने से पहले उन्होंने 62 रन बनाए.

आनंद महिंद्रा हुए फैन

    आनंद महिंद्रा सरफराज खान के पिता नौशाद खान के फैन हो गए हैं. उन्होंने थार उपहार में देने की पेशकश की है.

मेहनत, साहस, धैर्य

    महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, "कड़ी मेहनत, साहस, धैर्य, एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण क्या हो सकते हैं?

थार उपहार

    उन्होंने लिखा यह मेरा प्रिविलेजल और सम्मान होगा, अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे.

सरफराज को टेस्ट कैप

    कल शुरू हुए टेस्ट मैच में जैसे ही सरफराज को टेस्ट कैप मिली, उनके पिता और कोच अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.

पिता का योगदान

    सरफराज खान ने को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बड़ा योगदान है. उनके पिता ने बचपन से ट्रेनिंग दी है.

रणजी में धमाल

    सरफराज खान लगभग 70 के औसत से प्रथम श्रेणी में रन बनाते आए है. नेशनल टीम में खेलने का बेसब्री से इंतजार था.

More Stories