राम भक्ति में लीन दिखे Kevin Pietersen, हिंदी में किया ये खास ट्वीट
Bhoopendra Rai
2024/01/24 12:47:47 IST
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और रामलला टेंट से मंदिर में विराजे.
अयोध्या में जुटे कई क्रिकेटर
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न पूरे देश ने मनाया. इस दिन अयोध्या में क्रिकेट जगत के दिग्गज भी जुटे.
केविन पीटरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी भगवान राम की भक्ति में लीन दिखाई दिए.
पीटरसन ने लिखा जय श्री राम
केविन पीटरसन ने राम भक्ति के रंग में दिखाई दिए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में जय श्री राम लिखा है.
फैंस का दिल जीता
पीटरसन ने इस पोस्ट से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वॉर्नर ने भी भगवान राम पर पोस्ट किया था.
वॉर्नर ने राम भक्ति में लीन थे
वॉर्नर ने सोशल मीडिया के जरिए भगवान श्री राम की तस्वीर शेयर की थी. कैप्शन में "जय श्री राम इंडिया." लिखा था.
सचिन समेत ये दिग्गज पहुंचे थे
राम मंदिर प्राण पतिष्ठा के कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा, मिताली राज समेत कई क्रिकेटर पहुंचे थे.
इंग्लैंड के स्टार बैटर रहे पीटरसन
केविन पीटरसन इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों में शुमार थे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है.
2004 में किया था डेब्यू
2004 में डेब्यू करने वाले पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.