Team India में नहीं मिली जगह, अब इस टीम से खेलेंगे रिंकू सिंह
India Daily Live
2024/09/10 11:35:30 IST
भारत बनाम बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है.
Credit: Twitterरिंकू सिंह
लेकिन अब रिंकू सिंह के फैंस के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि उनके चहेते खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के लिए एंट्री मिल गई है.
Credit: Twitterइस टीम में शामिल
रिंकू सिंह को इंडिया बी में शामिल किया गया है. वो 12 सिंतबर से अनंतपुर में इंडिया सी के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में इंडिया बी के लिए खेलते दिखेंगे.
Credit: Twitterपहले दौर से बाहर थे
रिंकू सिंह को शुरुआती दौर में दलीप ट्रॉफी की किसी भी टीम में मौका नहीं मिला था, यह खबर चौंकाने वाली थी.
Credit: Twitterइंडिया बी से हटेंगे ये खिलाड़ी
जिस इंडिया बी टीम में रिंकू सिंह की एंट्री हुई है उसमें शामिल यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल अगले दौर में नहीं दिखेंगे.
Credit: Twitterक्यों दलीप ट्रॉफी छोड़ेंगे प्लयेर
वो खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के बचे हुए मैचों में नजर नहीं आएंगे, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जगह मिली है.
Credit: Twitterइन प्लेयर्स की एंट्री
रिंकू सिंह के अलावा इंडिया में सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री की भी एंट्री होगी.
ये तीनों प्लेयर यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल की जगह लेंगे.
Credit: Twitterटेस्ट में डेब्यू का इंतजार
रिंकू सिंह भारत के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट में डेब्यू का इंतजार है.
Credit: Twitterकैसा रहा रिंकू सिहं का करियर?
2 वनडे में रिंकू सिंह ने 55 जबकि 23 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 418 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास के 47 मैचों में वो 7 शतकों के दम पर 3173 रन बना चुके हैं.
Credit: Twitterदलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भारत बी लेटेस्ट टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई, -हिमांशु मंत्री
Credit: Twitter