16 चौके 5 छक्के...डेब्यू मैच में मुशीर खान ने उड़ा दिया गर्दा, डबल सेंचुरी से चूके
India Daily Live
2024/09/06 14:39:29 IST
दलीप ट्रॉफी 2024
5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हुआ है. पहले राउंड के तहत इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबला चल रहा है.
Credit: Twitterमुशीर खान
एम चिन्नास्वामी में खेले जा रहे इस मुकाबले में 19 साल के मुशीर खान ने 181 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. यह उनका डेब्यू मैच था.
Credit: Twitter16 चौके और 5 छक्के
डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में इंडिया बी के लिए मुशीर ने 373 गेंदों पर 181 रन बनाए. जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
Credit: Twitterइंडिया बी का हिस्सा हैं
इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन हैं, इस टीम में मुशीर के साथ उनके भाई सरफराज खान भी खेल रहे हैं, जिन्होंने पहली पारी में 9 रन बनाए.
Credit: Twitterस्टार फ्लॉप, चमके मुशीर
इंडिया बी टीम में शामिल यशस्वी जायसवाल , ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर जैसे स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जबकि मुशीर ने गर्दा उड़ा दिया.
Credit: Twitterडबल सेंचुरी से चूके
मुशीर खान अपने डेब्यू मुकाबले में दोहरा शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 170 रन बनाने के बाद छक्के लगाने की कोशिश की और कैच आउट हुए.
Credit: Twitterइंडिया बी की पहली पारी
दाएं हाथ के युवा बैटर मुशीर खान की 181 रनों की पारी के दम पर इंडिया बी ने 116 ओवरों में 321 रन बनाए हैं.
Credit: Twitterइंडिया ए के लिए विकेट किसने लिए?
वहीं इंडिया ए के लिए आकाशदीप ने 4, कुलदीप यादव ने 1, खलील अहमद ने 2, आवेश खान ने 2 शिकार किए हैं.
Credit: Twitterमैच का हाल
इस मैच में दूसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है और इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल पहली पारी में क्रीज पर आ चुके हैं.
Credit: Twitterइंडिया ए की ओपनिंग जोड़ी
इंडिया ने खबर लिखे जान तक बिना कोई विकेट खोए 13 ओवरों में 48 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 26 जबकि गिल 21 रनों पर नाबाद हैं.
Credit: Twitter