उम्र 22 साल, पहले ही मैच में चटका डाले 7 विकेट, कौन है ये नया हीरो?


India Daily Live
2024/09/07 12:50:15 IST

दलीप ट्रॉफी 2024

    दलीप ट्रॉफी 2024 में 22 साल के एक गेंदबाज ने अपनी जादुई बॉलिंग से सनसनी मचा दी है.

Credit: Twitter

2 पारियों में 8 विकेट

    इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में 1 जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट दिलाए.

Credit: Twitter

विरोधी टीम ने टेके घुटने

    बाएं हाथ के इस स्पिनर के आगे विरोधी टीम के स्टार बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

Credit: Twitter

कौन है ये बॉलर

    ये बॉलर कोई और नहीं बल्कि 22 साल के स्पिन मानव सुथार हैं, जो इंडिया सी का हिस्सा हैं.

Credit: Twitter

इंडिया सी का हिस्सा हैं

    इंडिसा सी के इस स्पिनर ने इंडिया डी के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लेकर गदर मचा दिया.

Credit: Twitter

अय्यर की टीम बेबस

    उनकी जादुई गेंदबाजी के सामने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के बैटर रनों के लिए तरस गए.

Credit: Twitter

आखिरी के 7 बैटर्स का शिकार

    मानव ने इंडिया डी के आखिरी 7 बल्लेबाजों को अकेले ने आउट किया. उनकी फिरकी में कई स्टार फंसे.

Credit: Twitter

इन स्टार्स को आउट किया

    मानव ने देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, केएस भरत, अक्षर पटेल, सारांश जैन, आदित्य ठाकरे को आउट किया.

Credit: Twitter

कहां से आते हैं

    राजस्थान के श्रीगंगानगर से आने वाले मानव सुथार बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वो गेंद को टर्न कराने के लिए पहचान रखते हैं.

Credit: Twitter

अंडर 19 टीम का हिस्सा

    मानव सुधार इंडिया ए और अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें भारत की स्पिन गेंदबाजी का फ्यूचर माना जा रहा है.

Credit: Twitter
More Stories