गुरु के सम्मान में पहुंचे चेले सचिन-कांबली, देखें केमिस्ट्री
Gyanendra Sharma
2024/12/03 21:24:42 IST
आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन
रमाकांत आचरेकर स्मारक के उद्घाटन के लिए सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अन्य लोग एकत्रित हुए.
Credit: Social Mediaराज ठाकरे भी पहुंचे
सचिन तेंदुलकर, मनसे चीफ राज ठाकरे शिवाजी पार्क पहुंचे. मौका रमाकांत आचरेकर स्मारक के उद्घाटन का था.
Credit: Social Mediaसचिन तेंदुलकर
टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने दिवंगत क्रिकेट कोच श्रमाकांत आचरेकर की स्मृति में बने स्मारक का उद्घाटन करने मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे.
Credit: Social Mediaविनोद कांबली
सचिन के अलावा रमाकांत आचरेकर के एक और मशहूर शिष्य विनोद कांबली भी इस कार्यक्रम में नजर आए.
Credit: Social Mediaपहुंचे कई दिग्गज
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे भी अन्य क्रिकेटरों और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ शामिल हुए.
Credit: Social Mediaमशहूर शिष्य
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दिवंगत रमनकांत आचरेकर के दो सबसे मशहूर शिष्य हैं.
Credit: Social Media