गुरु के सम्मान में पहुंचे चेले सचिन-कांबली, देखें केमिस्ट्री


Gyanendra Sharma
2024/12/03 21:24:42 IST

आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन

    रमाकांत आचरेकर स्मारक के उद्घाटन के लिए सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अन्य लोग एकत्रित हुए.

Credit: Social Media

राज ठाकरे भी पहुंचे

    सचिन तेंदुलकर, मनसे चीफ राज ठाकरे शिवाजी पार्क पहुंचे. मौका रमाकांत आचरेकर स्मारक के उद्घाटन का था.

Credit: Social Media

सचिन तेंदुलकर

    टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने दिवंगत क्रिकेट कोच श्रमाकांत आचरेकर की स्मृति में बने स्मारक का उद्घाटन करने मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे.

Credit: Social Media

विनोद कांबली

    सचिन के अलावा रमाकांत आचरेकर के एक और मशहूर शिष्य विनोद कांबली भी इस कार्यक्रम में नजर आए.

Credit: Social Media

पहुंचे कई दिग्गज

    टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे भी अन्य क्रिकेटरों और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ शामिल हुए.

Credit: Social Media

मशहूर शिष्य

    सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दिवंगत रमनकांत आचरेकर के दो सबसे मशहूर शिष्य हैं.

Credit: Social Media
More Stories