DK ने बताया रोहित के बाद कौन होगा टेस्ट-वनडे का कप्तान?
India Daily Live
2024/09/10 11:05:12 IST
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो चुकी है. वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं.
Credit: Twitterटी20 करियर
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताने के बार रोहित ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
Credit: Twitterरोहित का अगला टारगेट
रोहित शर्मा अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल पर फोकस कर रहे हैं.
Credit: Twitterटेस्ट-वनडे का कप्तान कौन?
रोहित के बाद टी20 की कमान सूर्या को दी गई है. रोहित के बाद टेस्ट और वनडे का कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है?
Credit: Twitterयह 2 खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक ने बताया है कि रोहित शर्मा के बाद टेस्ट और वनडे की कमान कौन से 2 खिलाड़ी संभाल सकते हैं.
Credit: Twitterदिनेश कार्तिक
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने एक सवाल के जवाब में कहा मेरे दिमाग में 2 खिलाड़ी आते हैं.
Credit: Twitterगिल और पंत
डीके ने बताया कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल. यह दो ऐसे युवा हैं, जिनमें सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने की क्षमता है.
Credit: Twitterतीनों फॉर्मेट में संभालेंगे कप्तानी
डीके ने कहा 'वे दोनों आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और भारत की कप्तानी कर चुके हैं. अब वक्त आने पर उनके पास सभी प्रारूपों के कप्तान बनने का मौका है.
Credit: Twitter26 है पंत की उम्र
ऋषभ पंत अभी 26 साल के हैं. वो तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी भी करते हैं.
Credit: Twitterशुभमन गिल 25 साल के
शुभमन गिल 25 साल के हैं. वो तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखा चुके हैं. आईपीएल में GT की कप्तानी का अनुभव भी है. उन्हें भारत का फ्यूचर कहा जा रहा है.
Credit: Twitter