दोस्ती का कर्ज उतारेंगे धोनी, IPL में बल्ले पर होगा दोस्त की शॉप का स्टीकर


Gyanendra Sharma
2024/02/08 23:20:43 IST

आईपीएल की तैयारी

    पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं. माही नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं.

बैट की तस्वीर वायरल

    इस बीच धोनी के बैट की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

स्टीकर ने ध्यान खिंचा

    धोनी के बैट पर जो स्टीकर लगा है उसने सबका ध्यान खिंचा है. ट्रेनिंग में जिस बल्ले से धोनी खेल रहे हैं वे कुछ बयां कर रहा है.

'प्राइम स्पोर्ट्स'

    धोनी के बल्ले पर बचपन के दोस्त की स्पोर्ट्स शॉप के नाम का स्टिकर लगा हुआ है. उनके बल्ले पर 'प्राइम स्पोर्ट्स' स्टिकर लगा हुआ था.

परमजीत सिंह की कंपनी

    प्राइम स्पोर्ट्स धोनी के बचपन के दोस्त परमजीत सिंह की कंपनी है. उनके करियर में उनके दोस्त का बड़ा रोल रहा है.

दोस्तों के साथ संबंध

    माही पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनके दोस्तों के साथ उनके खास संबंध को भी दर्शाया गया था.

परमजीत सिंह दिलाया था पहला प्रायोजक

    धोनी के करियर में पहली बार बैट प्रायोजक उनके दोस्त परमजीत सिंह ने ही दिलाया था.

आईपीएल का इंतजार

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब एक बार फिर से आईपीएल खेलने के लिए तैयार है. पिछले सीजन में धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे थे.

More Stories