हुक्का पीने के शौकीन हैं धोनी, कंगारू क्रिकेटर ने पहले ही खोल दिया था राज
Gyanendra Sharma
2024/01/07 19:38:37 IST
हुक्का पीते धोनी
महेंद्र सिंह धोनी इस समय हॉट टॉपिक बने हुए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हुक्का पी रहे हैं.
हुक्का का मजा
धोनी किसी पार्टी में हुक्का का मजा लेते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
लोगों ने की आलोचना
भारत के पूर्व कप्तान को हुक्क पीता देख कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
राज जो पहले ही खुला
हालांकि धोनी के इस राज को पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खोल दिया था.
जॉर्ज बेली
पांच साल पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने बतौर कप्तान धोनी के 200 वनडे पूरे होने पर यूट्यूब पर वीडिया पोस्ट किया था.
धोनी हुक्का पीने के शौकीन हैं?
वीडियो में बेली ने बताया था कि धोनी हुक्का पीने के शौकीन हैं. इसके लिए वे अपने कमरे में पूरा सेटअप करते हैं और उनके कमरे में कोई भी आ सकता है.
धोनी के साथ खेल चुके हैं बेली
जॉर्ज बेली आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. बेली 2009 और 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
काले रंग की शूट में धोनी का कश
सफेद शर्ट और काले रंग की शूट पहने धोनी लंबे बालों के साथ हुक्के का कश मारकर मुंह से धुएं का गुबार निकालते देखे जा सकते हैं. धोनी के इस अंदाज ने फैंस को चौंका दिया है.