'हर झगड़े के बाद धनश्री डायमंड की डिमांड करती थीं', जब यूजी ने रियलिटी शो में किया था खुलासा


Garima Singh
2025/02/27 18:07:32 IST

तलाक को लेकर चर्चे में कपल

    भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों काफी चर्चित हैं.

Credit: X

कपल का पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल

    इस बीच, युजवेंद्र चहल और धनश्री का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तब का है जब धनश्री 'झलक दिखला जा' की कंटेस्टेंट थीं.

Credit: x

'झलक दिखला जा' के सेट का है वीडियो

    'झलक दिखला जा' के एक एपिसोड में जब धनश्री का सपोर्ट करने के लिए आए थे, तब उन्होंने धनश्री को लेकर एक दावा किया था, जिसे लेकर अब चर्चा हो रही है.

Credit: x

चहल-धनश्री ने खेला था गेम

    दरअसल, धनश्री की परफॉर्मेंस के बाद होस्ट ने चहल के साथ एक गेम खेला था. इस गेम में धनश्री को बिना कार्ड देखे सिर्फ चहल के कहने पर उसे गेस करना था.

Credit: x

'जिसकी आप हमेशा डिमांड करती हो'

    जब चहल ने पहला कार्ड निकाला, तो उसमें 'डायमंड' लिखा हुआ था. जिस पर चहल ने कहा था कि 'जिसकी आप हमेशा डिमांड करती हो'.

Credit: X

चहल ने दी थी सफाई

    हालांकि, यह बात सिर्फ हंसी-मजाक के लिए की गई थी. इसके बाद यूजी ने यह भी साफ किया था कि धनश्री ने कभी भी डायमंड की डिमांड नहीं की है.

Credit: x

60 करोड़ एलिमनी की डिमांड की चर्चा

    बता दें, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक की खबरों के बीच 60 करोड़ एलिमनी की डिमांड भी चर्चित है. इन सबके बीच इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है.

Credit: x
More Stories