कब आएगी बायोपिक, कौन होगा हीरो? Shami ने किया खुलासा


Bhoopendra Rai
2024/02/08 11:50:25 IST

टेस्ट सीरीज

    इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. चोट के चलते मोहम्मद शमी ब्रेक पर हैं.

Credit: Twitter

मोहम्मद शमी

    शमी क्रिकेट खेलें या नहीं लेकिन वो चर्चाओं में हमेशा रहते हैं. अब उन्होंने अपनी बायोपिक को लेकर बड़ा खुलासा किया.

Credit: Twitter

वनडे विश्व कप

    वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही खबरें आ रही हैं कि टॉप विकेट टेकर मोहम्मद शमी की बायोपिक फिल्म आने वाली है.

Credit: Twitter

जल्द आएगी बायोपिक

    एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने खुद ये कंफर्म कर दिया है कि फ्यूचर में उनकी बायोपिक आएगी.

Credit: Twitter

मैं खुद बायोपिक में काम कर लूंगा

    शमी ने कहा 'हां मेरी भी बायोपिक आएगी. कोई एक्टर नहीं तो क्रिकेट छोड़ने के बाद मैं खुद अपनी बायोपिक में काम कर लूंगा.'

Credit: Twitter

विराट-रोहित की बैटिंग

    शमी ने एक दूसरे सवाल के जवाब में विराट कोहली और रोहित की बैटिंग पर भी रिएक्श दिया है.

Credit: Twitter

रोहित बहुत दूर-दूर मारता है

    शमी ने कहा, 'विराट बड़े प्यार-प्यार से शॉट्स खेलता है, जबकि रोहित जितना देर खेलता है उसे दूर-दूर मारता है.

Credit: Twitter

रोहित ज्यादा खतरनाक बैटर

    दुनिया भर में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को 'शमी ने विराट कोहली से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज करार दिया.

Credit: Twitter

धोनी बेस्ट कप्तान

    शमी ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बेस्ट बताया. उन्होंने कहा धोनी ने 3-3 ट्रॉफी जिताई हैं. धोनी जैसा अब तक शायद कोई अचीव नहीं कर सका है.

Credit: Twitter
More Stories