IPL 2025: CM योगी ने पंत के साथ LSG की पूरी टीम से मुलाकात में क्या कहा?
Praveen
2025/03/18 11:25:28 IST
22 मार्च से शुरुआत
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इसके पहले मुकाबले में कोलकाता और बेंगलुरू की टीम भिड़ेगी.
Credit: Social MediaLSG का पहला मैच
लखनऊ अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में खेलेगी.
Credit: Social Mediaपंत बने कप्तान
LSG ने सीजन से पहले केएल राहुल को हटाकर ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान बनाया है.
Credit: Social Mediaयोगी ने की मुलाकात
आईपीएल की शुरुआत से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ की टीम से मुलाकात की है.
Credit: Social Mediaगोयनका भी मौजूद
इस दौरान लखनऊ के ओनर संजीव गोयनका भी मौजूद थे.
Credit: Social Mediaपंत भी मौजूद
सीएम योगी के साथ एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत भी दिखाई दिए.
Credit: Social Mediaटीम से मुलाकात
सीएम योगी ने पूरी टीम के साथ मुलाकात की और उनसे बातचीत की.
Credit: Social Mediaयोगी ने दी शुभकामनाएं
टीम से मुलाकात के बाद उन्होंने आगामी सीजन में लखनऊ को जीत की शुभकामनाएं दी हैं.
Credit: Social Media