India Daily Webstory

97 शतक, 156 फिफ्टी और 34574 रन...पुजारा का अनोखा रिकॉर्ड जान दिमाग हिल जाएगा


Bhoopendra Rai
Bhoopendra Rai
2024/01/25 08:20:24 IST
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

    भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली.

India Daily
बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं

बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं

    चेतेश्वर पुजारा टेस्ट फॉर्मेट के उस्ताद माने जाते हैं. वह टीम इंडिया के लिए तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर चुके हैं.

India Daily
 2010 में टेस्ट डेब्यू

2010 में टेस्ट डेब्यू

    चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था. आखिरी मुकाबला 7 जून 2023 को खेला. टेस्ट में 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके इस दिग्गज को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है.

India Daily
टेस्ट के उस्ताद हैं पुजारा

टेस्ट के उस्ताद हैं पुजारा

    पुजारा की शैली टी20 और वनडे की नहीं रही, उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित की, जो क्रिकेट का सबसे पुराना और मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है.

India Daily
अनोखा रिकॉर्ड

अनोखा रिकॉर्ड

    पुजारा एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 525 गेंदों का सामना करने वाले नंबर वन भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 घंटे बैटिंग की थी, जिसमें 202 रन बनाए थे. यह मुकाबला रांची में हुआ था.

India Daily
20 हजार फर्स्ट क्लास रन

20 हजार फर्स्ट क्लास रन

    चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले इस आंकड़े को सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने पार किया था.

India Daily
फर्स्ट क्लास में 17 दोहरे शतक

फर्स्ट क्लास में 17 दोहरे शतक

    पुजारा ने हाल में फर्स्ट क्लास में 17वां दोहरा शतक जमाया था. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.

India Daily
टेस्ट करियर

टेस्ट करियर

    चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट की 176 पारियों में 43.61 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 19 शतक, 2 दोहरे शतक और 35 फिफ्टी हैं.

India Daily
हाई स्कोर 206 रन है

हाई स्कोर 206 रन है

    टेस्ट में पुजारा का हाई स्कोर 206 रन है. वह कुल 863 चौके और 16 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने फील्डिंग में भी कमाल करते हुए 66 कैच पकड़े हैं.

India Daily

कुल 97 सेंचुरी

    पुजारा ने क्रिकेट करियर में कुल 97 सेंचुरी जमाई हैं. फर्स्ट क्लास में वह 61, टेस्ट में 19, लिस्ट ए में 16 और टी20 में 1 शतक जमा चुके हैं.

569 मैच खेले, 156 फिफ्टी जमाईं

    पुजारा ने अपने पूरे करियर में सभी फॉर्मेट में कुल 569 मैच खेले और 34574 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 156 फिफ्टी जमाईं.

More Stories